Deepak Chahar की T20I Hat-trick पर भावुक नहीं हुए पिता Lokendra Chahar | Quint Hindi

2019-11-17 155

Team India के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने T20I में भारत के लिए पहली Hat-trick ली. Bangladesh के खिलाफ मैच में Deepak ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए और बना डाला T20I सबसे अच्छी गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. Deepak के पिता Lokendra Chahar ने बेटे का करियर बनाने के लिए Air Force की अपनी नौकरी छोड़ दी थी. वो MS Dhoni को भी Deepak की सफलता का श्रेय देते हैं